प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर बबाल मचा हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जहां एक तरफ पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर वॉर चला रहे है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात कोर्ट ने इनफार्मेशन कमिश्नर के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमे प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री दिखाने के आदेश दिए गए थे. साथ ही कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल पर 25 हज़ार रूपए का जुरमाना भी लगाया दिया है.
#narendramodi #degree #arvindkejriwal #primeminister #education #amitshah #collegedegree #EducatedPM #india #supremecourt #FakeDegree #commissioner #bjp #aap #congress #rahulgandhi #pmmodi